विश्व यूनानी दिवस पर नीमा द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप तथा गोष्ठी का आयोजन

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : विश्व यूनानी दिवस के उपलक्ष्य में नीमा हाथरस द्वारा नीमा यूनानी फोरम के सहयोग से निशुल्क मेडिकल कैंप तथा गोष्ठी का आयोजन मटकोटा स्थित डॉ फौजी क्लीनिक में किया गया। जिसमें रोगियों की निशुल्क जांच कर यूनानी दवा वितरित की गई।
गोष्ठी में नीमा यूनानी फोरम के प्रदेश कोषाध्यक्ष व नीमा जिला सचिव डॉ जाहिद हुसैन ने कहा कि विश्व यूनानी दिवस विद्वान हकीम अजमल खान के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। यूनानी पैथी को आम जनता तक पहुंचाने से ही हकीम अजमल खान साहब का सपना साकार होगा। सभी यूनानी चिकित्सक अपनी पैथी में ही चिक्तसकीय कार्य करे। जिससे हकीम अजमल खान साहब के मिशन को आगे बढ़ाया जा सके।
डॉ आसिम अंसारी ने कहा कि हकीम अजमल खान एक प्रसिद्ध भारतीय यूनानी चिकित्सक थे। वह एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी, एक महान विद्वान, एक समाज सुधारक,एक यूनानी चिकित्सा शिक्षाविद् और यूनानी चिकित्सा पद्धति में वैज्ञानिक अनुसंधान के संस्थापक थे। हमें उनका अनुसरण करना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ विनय दीक्षित, डॉ सी पी शर्मा, डॉ सी पी वर्मा, डॉ राकेश कुमार, डॉ मौहम्मद शाहिद, डॉ अरविंद सारस्वत, डॉ ललित कुमार, डॉ नसीम अहमद, डॉ अजीम खान, डॉ शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।

INPUT- VINAY CHATURVEDI 

यह भी देखें :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *