भागवत कथा के सुनने से धुल जाते हैं मनुष्य के पाप: बबलू सिसोदिया
1 min readसिकंदराराऊ: कलयुग में श्री भागवत महापुराण कथा का श्रवण अनंत फलदायक और आनंद प्रदान करने वाला होता है ।इसके श्रवण मात्र से जन्म जन्मांतर, युगों युगों के पापों से मुक्ति मिलती है। परम आनंद व मंगल की अनुभूति होती है। आज की युवा पीढ़ी को भी सनातन संस्कृति, देशभक्ति, वेदों पुराणों का अध्ययन कर अपने जीवन को सरल बनाना चाहिए।
उक्त बातें अखिल भारतीय सवर्ण समाज संघर्ष समिति के संयोजक ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष समाजसेवी बबलू सिसोदिया ने अलीगढ़ रोड स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में व्यासपीठ आचार्य श्याम सुंदर उपाध्याय का स्वागत करते हुए कहीं। उनके साथ समाजसेवी बृज बिहारी कौशिक, पूर्व सभासद चेतन शर्मा ने पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली एवं समृद्धि, अमन चैन, शांति व सद्भाव भाईचारा की मंगलमय कामना की। अतिथियों ने व्यासपीठ आचार्य पंडित श्याम सुंदर उपाध्याय का शॉल उड़ाकर व पगड़ी पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।