हाथरस : ठाकुर कन्हैयालाल जी महाराज मन्दिर से निकाली गई धार्मिक फेरी
1 min readहाथरस : खाटू श्याम वाले श्याम बाबा के सौजन्य से एक धार्मिक फेरी हाथरस के रूई की मंडी में स्थित ठाकुर कन्हैयालाल जी महाराज के मंदिर से निकाली गई। धार्मिक फेरी शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए हाथरस के विभिन्न बाजारों में भ्रमण करते अलीगढ़ रोड स्थित श्याम बाबा के मंदिर पर समापन हुई। यह धार्मिक फेरी श्रावण शुक्ल की हर एक द्वादशी पर निकाली जाती है और 102 वर्ष पुराना श्याम बाबा का मंदिर पर आरंभ होती है इस धार्मिक फेरी को बहुत से लोग मिलकर हाथों में झंडे लेकर तथा ई रिक्शा में साउंड लगाकर भजन कीर्तन कर निकालते हैं जिससे खाटू श्याम वाले बाबा भक्तों से प्रसन्न होते हैं और उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं ।