चित्रगुप्त मंदिर पर भागवत कथा में शिव विवाह कथा सुन मंत्रमुग्ध हुए भक्त
1 min read
हसायन : स्थित चित्रगुप्त मंदिर पर प्रत्येक वर्ष श्रद्धालु और भक्तों के द्वारा क्षेत्रीय लोगों के साथ भागवत कथा का आयोजन किया जाता है इसके लिए काफी दूर-दूर से भागवत व्याप्त विद्वान बुलाए जाते हैं जिनके श्री मुख से कथा कही जाती है इस बार भी हसाएन में श्रद्धालुओं और भक्तों के द्वारा भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है जिसके लिए नैमिष धाम से महिला व्यास श्री श्री 1008 दीदी सरिता शास्त्री को बुलाया गया है जिनके द्वारा 1 सप्ताह तक अपने श्री मुख से भागवत कथा सुनाई जाएगी आज की कथा में महिला क्षेत्रीय लोगों के साथ भागवत कथा का आयोजन किया जाता हैगया जिसे सुनकर पंडाल में मौजूद भक्त मंत्रमुग्ध हो गए और जय जयकार करते नजर आए हैं |