मंदिर पर चल रही भागवत कथा व्यास सरिता शास्त्री जी का महान दल जिला अध्यक्ष ने किया सम्मान
हसायन : स्थित चित्रगुप्त मंदिर पर प्रत्येक वर्ष श्रद्धालु, भगवत प्रेमियों व क्षेत्रीय लोगों के द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। इसके लिए काफी दूर-दूर से भागवत वक्ता बुलाए जाते हैं जिनके श्री मुख से भागवत महा पुराण की कथाएं व हरि चर्चा की जाती है। इस बार भी हसायन में श्रद्धालुओं के द्वारा भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसके लिए नैमिष धाम से आई व्यास श्री श्री 1008 दीदी सरिता शास्त्री को बुलाया गया है। जिनके द्वारा भागवत कथा सुनाई जा रही है। महान दल के जिला अध्यक्ष दौलतराम कुशवाह और दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा भागवत कथा स्थल पर पहुंचकर कथा व्यास दीदी सरिता शास्त्री का पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया है।
इस मौके पर महान दल जिलाध्यक्ष श्री दौलतराम कुशवाहा |