भागवत कथा सुनने से कष्ट होते हैं दूर : सरिता शास्त्री
1 min read
हसायन : परम पूज्य कथावाचक दी दी सरिता शास्त्री के श्री मुख से हरदोई के मल्लाव में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है । श्रीमद् भागवत कथा में दीदी सरिता शास्त्री जी ने कथा के द्वितीय दिवस में बड़े ही मर्मज्ञ तरीके से बताया कि
हरि अनंत हरि कथा अनंता। कहही सुनेहि बहुविध सब संता।