जागेश्वर महादेव मंदिर की वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित भंडारे एवं शिव विवाह में झूमे भक्त

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जागेश्वर महादेव मंदिर की वर्षागांठ धूमधाम से मनाई गई।भक्तों ने माँ दुर्गे, बजरंगबली व शिव परिवार का श्रंगार किया और मनोहरी फूल बंगला सजाया । वहीं विद्वान आचार्य पंडित अरुण पचौरी के पावन सानिध्य में रुद्राभिषेक किया गया और शिव विवाह व भंडारे का आयोजन किया गया। शिव विवाह के दौरान जब भगवान शिव की बारात का प्रसंग आया तो समूचा पंडाल भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो उठा और सभी श्रद्धालु भक्ति से सराबोर होकर झूमने लगे। भगवान शंकर एवं माता पार्वती की मनोहारी झांकियां प्रदर्शित की गईं। श्रद्धालुओं ने झांकियों की आरती उतारी और आशीर्वाद लिया। विवाह की झांकी को देखकर श्रद्धालु झूम उठे और भाव-विभोर हो कर नृत्य करने लगे। मुख्य यजमान सत्यप्रकाश गुप्ता, राधा गुप्ता, रितिक गुप्ता ने विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान एवं राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने जागेश्वर महादेव की पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिया।
राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने कहा कि सनातन संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है। अनगिनत बार सनातन संस्कृति पर हमले हुए। लेकिन हर बार सनातन संस्कृति और अधिक उज्जवल एवं मजबूत होकर संरक्षित रही है । आज भी देश में ऐसी शक्तियां हैं ,जो सनातन संस्कृति को क्षति पहुंचाने की मंशा रखती है। समस्त सनातनी लोगों को अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
आचार्य अरुण पचौरी पचौरी ने कहा कि भगवान शंकर बरात के साथ हिमाचल के यहां जाते हैं। हिमाचल उनकी आवभगत करते हैं। बरात तो विलक्षण थी। ऐसी बरात न किसी ने देखी और न देखेंगे। मदमस्त शिव के गण। कोई मुखहीन। कोई विपुल मुख। भस्म लगाए हुए शंकर जी। शंकर जी दूल्हा थे। लेकिन सांसारिक नहीं। वह अविनाशी और प्रलंयकर के रूप में थे। सब कहने लगे, दूल्हा भी कभी ऐसा होता है क्या। गले में सर्पहार। शरीर पर भस्म लपेटे हुए। उनको क्या पता था कि वह दूल्हे के नहीं बल्कि साक्षात शिव के दर्शन कर रहे हैं।
इस अवसर पर इस अवसर सत्यप्रकाश गुप्ता , राधा गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता एडवोकेट, मंजू माहेश्वरी गौरी माहेश्वरी, अमरेश माहेश्वरी, रितिक गुप्ता, पूर्व विधायक यशपाल सिँह चौहान, मित्रेश चतुर्वेदी , चिकित्सा अधीक्षक डा रजनीश यादव, डॉ शिवांगी यादव, विपिन वार्ष्णेय, सतीश चंद्र माहेश्वरी, प्रभा माहेश्वरी, देवांश माहेश्वरी, अंशिका माहेश्वरी, विमला राघव, केके राघव, यशोदा वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, अंशु वार्ष्णेय, दाऊ दयाल वार्ष्णेय, आकाश शर्मा, विकास दीक्षित, आरती त्रिवेदी, कमलेश शर्मा, इंद्रदेव पालीवाल, मीरा माहेश्वरी, रमेश माहेश्वरी, वीना वार्ष्णेय शशि वार्ष्णेय, आदि मौजूद रहे ।

vinay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *