श्री बांके बिहारी मंदिर के महंत के जन्मदिन पर हुआ भजन संकीर्तन का आयोजन
1 min readसिकंदराराऊ : नगर के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर के महंत पूज्य श्री गौरांग प्रभु जी महाराज का जन्मदिन बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन संकीर्तन एवं प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया । पूरा मंदिर बांके बिहारी जी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। भक्तों ने महंत जी को जन्मदिन की बधाइयां दी। इस अवसर पर प्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री गौरांग प्रभु जी ने कहा कि भगवान बांके बिहारी सभी प्राणियों की रक्षा करते हैं और उनका पालन पोषण करते हैं। वह जगत पालक और कृपालु व दयालु हैं। सभी लोगों को प्रति क्षण हरि का स्मरण करना चाहिए और मनुष्य योनि में मिले जीवन के लिए उनका आभारी होना चाहिए।
इस अवसर पर राजकुमार वार्ष्णेय, उमेश वार्ष्णेय मैदा बाले, गोविंद, गोपाल , प्रभात कुमार, हर्ष वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता, अमूल वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, युग वार्ष्णेय , मनोज, परी, सौरव , प्रेम मसाले, नितिन मसाले, गौरव कचोरा , शिव ,बाबूलाल ,बंटी, हरिमोहन ,सागर आदि मौजूद थे।