गंगा दशहरा पर बांके बिहारी जी के मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन
1 min readसिकंदराराऊ : गंगा दशहरा के अवसर पर नगर के सुविख्यात बांके बिहारी मंदिर पर धार्मिक आयोजन का क्रम चला । दिनभर भक्तों की कतारें लगी रहीं। बांके बिहारी जी की भक्ति में लीन महिलाओं एवं पुरुषों तथा बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। समूचा वातावरण राधे राधे तथा बांके बिहारी के जयकारों से गुंजायमान हो रहा था। श्रद्धालुओं में बांके बिहारी के जी के दर्शन के लिए होड़ मची रही। सभी श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर झूमने लगे।, मंदिर के महंत आचार्य गौरंग दास प्रभु जी ने सभी श्रद्धालुओं को ईश्वर और भक्ति का महत्व समझाया।