हसायन के वन खंडेश्वर महादेव पर श्री राम जी की अनुकंपा से हो रहा श्री राम कथा का आयोजन
1 min read
हसायन : बन खंडेश्वर महादेव पर कथा व्यास श्री रामदेव चतुर्वेदी जी के मुखारविंद से हो रहा है श्री राम कथा का आयोजन कथा व्यास जी ने बताया सियाराम मय सब जग जानी करहूं प्रणाम जोर जुग पानी और कहां सियाराम जी सब जगह विराजमान हैं इसके साथ ही गुरु शिष्य की कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया कथा आयोजक श्री निवास दास पागल बाबा ने बताया श्री वन खंडेश्वर महादेव की अनुकंपा से श्री राम जी की कृपा से रामकथा का आयोजन हो रहा है समाज का कल्याण हो समाज में सद्बुद्धि आए श्रोता और भक्त जनों से कहा ज्यादा से ज्यादा कथा में आकर राम कथा का रसपान करें जिससे मानव जीवन धन्य हो।