पुर्दिल नगर : कस्बा के लोग करते हैं रामलीला में मंचन
1 min readपुर्दिल नगर कस्बे में चल रही रामलीला का मंचन करते स्थानीय कलाकार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। जिसकी चर्चा दूर-दूर तक है। एक दशक से हर वर्ष हो रही इस रामलीला का का आयोजन राम लीला कमेटी द्वारा ही किया जाता है। इस मेला कमेटी में कस्बा के प्रतिष्ठित लोग भाग लेते हैं और रामलीला का मंचन करते हैं और वह लोग़ अपने आप को बहुत खुश नसीब मानते हैं । उन लोगों का मानना है कि रामलीला में भगवान स्वरूप बनने से भगवान की कृपा दृष्टि उन पर बरसती है।