शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु हुए भाव विभोर

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ  : बाजीदपुर में चल रही श्री राम कथा में शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया। प्रसंग सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी भी सजाई गई।
कथा वाचक आचार्य प.ब्रजेश पाठक ने शिव विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया। इसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुईं। बेटी के बड़ी होने पर पर्वतराज को उसकी शादी की चिंता सताने लगी। माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया।
उन्होंने कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गए, लेकिन माता पार्वती ने खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार किया। विवाह प्रसंग के दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाए। इस दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही।
इस अवसर पर परीक्षित पप्पू सिंह राजपूत ने सपत्नीक शिव पार्वती विवाह की झांकी का पूजन किया।

INPUT-VINAY CHATURVRDI 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *