आज का पंचांग 08 फरवरी 2023
1 min readआज बुधवार व्रत और फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज बुधवार के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. गणेश जी की पूजा करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. जिन लोगों के जीवन में किसी प्रकार का संकट है, तो वे लोग बुधवार व्रत के साथ गणेश पूजन करें. आज के दिन गणेश जी को मोदक या फिर मूंग के लड्डू का भोग लगाएं. ऐसा करने से बुध ग्रह से जुड़ा दोष दूर होगा. करियर और बिजनेस से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी.
आज पूजा के समय आपको गणेश चालीसा, गणपति अर्थवशीर्ष, गणपति स्तोत्र आदि का पाठ करना चाहिए. इनका पाठ करने से आपको गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त होगा. उनकी कृपा होने से सुख, समृद्धि, धन, बुद्धि आदि प्राप्त होता है. गणेश जी शुभता के प्रतीक हैं, इसलिए ये जहां पर विराजमान होते हैं, वहां पर कोई दोष नहीं होता है. इस वजह से घर, दुकान या कार्यालय के वास्तु दोषों को दूर करने के लिए गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर लगाते हैं.
बुधवार को गणेश जी के मंत्रों का जाप करने से भी लाभ होता है.आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, दिशाशूल, अशुभ समय, राहुकाल आदि.
08 फरवरी 2023 का पंचांग
आज की तिथि – फाल्गुन कृष्णपक्ष तृतीया
आज का करण – वणिज
आज का नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी
आज का योग – अतिगंड
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का वार – बुधवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:16:00 AM
सूर्यास्त – 06:31:00 PM
चन्द्रोदय – 20:23:59
चन्द्रास्त – 08:39:59
चन्द्र राशि– सिंह
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 11:00:20
मास अमांत – माघ
मास पूर्णिमांत – फाल्गुन
शुभ समय – कोई नहीं
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 12:13:30 से 12:57:31 तक
कुलिक– 12:13:30 से 12:57:31 तक
कंटक– 16:37:38 से 17:21:39 तक
राहु काल– 12:53 से 14:18 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 07:49:22 से 08:33:23 तक
यमघण्ट– 09:17:25 से 10:01:26 तक
यमगण्ड– 08:27:53 से 09:50:25 तक
गुलिक काल– 14:18 से 15:42 तक
आज का दिशा शूल- उत्तर |