रायबरेली : विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम को लेकर जाती दिखी प्रीति शुक्ला
1 min read
Spread the love
रायबरेली : 2017 विधानसभा चुनाव में ग्लेमरर्स को लेकर जहां पिछले साल पीली साड़ी में नजर आने वाली लखनऊ की रीना द्विवेदी हुई थी चर्चित। वही आज रायबरेली में पांचवें चरन के मतदान को लेकर सलोन विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम को लेकर जाती दिखी प्रीति शुक्ला हुई चर्चित। अपना गेट अप चेंज करके उनका कहना है कि सबसे ज्यादा वोटिंग हो यह मेरा अनुरोध है। खीरों क्षेत्र के पूरे चौधराइन प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका है प्रीति शुक्ला। जुगाड़ लगाकर ड्यूटी हटवाने वालों से अपील की मतदान को हर कोई त्यौहार की तरह मनाए।
INPUT– RAVINDRA SINGH
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –