अलीगढ़ : ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदार आज दाखिल करेंगे नामांकन

अलीगढ़ : ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव मैदान में दम भर रहे दावेदार आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। इसके बाद इनकी जांच होगी। कल यानी नौ जुलाई को नाम वापसी का समय रहेगा। इसके बाद दस जुलाई को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। शाम तक मतों की गणना होगी। यह संपूर्ण प्रक्रिया ब्लॉक मुख्यालयों पर ही पूरी कराई जाएगी। सिर्फ परिणाम जिला स्तर पर जारी होगा। जिले के 1156 क्षेत्र पंचायत सदस्य 12 ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव करेंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव का शेड्यूल जारी होने के बाद ही नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू कर दी गई। आज नामांकन के बाद नौ को नाम वापसी और 10 जुलाई को चुनाव होगा। इसके अलावा 12 जोनल और 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसके अलावा एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी और एडीएम प्रशासन देवी प्रसाद पाल को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट डीएम की ओर से नियुक्त किया गया है
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप