कानपुर : व्यापारी नेता ने अपने पिता को जान से मारने की घमकी दी

कानपुर : प्रापर्टी के लिए कोई पुत्र इतना नीचे गिर जायेगा,आज कलयुग के जमाने मे यह बात देखने को मिली हैं । जिसने भी देखा वह व्यापारी नेता को कोस रहा था ।पिता ने अपने पुत्र से सुरक्षा की गुहार लगाई है व जिला प्रशासन से न्याय की मांग की है ।
हरजिंदर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील गुप्ता के पिता राम बाबू गुप्ता आज लाल बंगला मे घरने पर बैठ गये व पुत्र के खिलाफ चीख चीख कर अपनी बात प्रशासन से पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। राम बाबू गुप्ता का कहना है कि वह 86 वर्ष का विकलांग है। उनका पुत्र हरजिंदर नगर व्यापार मंडल अघ्यक्ष सुशील गुप्ता अपनी पावर का उपयोग करते हुये । आये दिन जान से मारने की घमकी देकर प्रापर्टी अपने नाम करवाना चाहता है । व अपने भाई को मकान व दुकान पर हिस्सा नही देना चाहता है। पिता के घरने पर बैठे देख कर लाल बंगला मे व्यापारियो के बीच चर्चा का विषय बन गया है। जिसने भी देखा वह हरजिंदर नगर व्यापार मंडल अघ्यक्ष सुशील गुप्ता को बुरा कह रहा था। चकेरी चौकी की पुलिस मामले की गंभीरता को समझते कर चकेरी चौकी ले आई। देर शाम तक चकेरी चौकी मे लोगो का जमावड़ा बना रहा।
input : raghvendra
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप