सासनी : अज्ञात बाइक सवारों ने दूध लेने जा रही महिला से सोने की चेन छीनी

सासनी के प्रकाश एकाडेमी के निकट दूध लेने जा रही महिला से अज्ञात बाइक सवारों ने तमंचे के बल पर सोने की जंजीर छीनी, प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश गुप्ता पत्नी दिनेश गुप्ता निवासी मोहल्ला अग्रवाल रोजाना की भांति लगभग सुबह साढ़े छह बजे दूध लेने के लिए मोहल्ला पलटन से लेने जा रही थी । जैसे ही प्रकाश एकाडेमी के निकट पहुंची तभी पीछे से अपाचे पर अज्ञात बाइक सवारों ने तमंचे के बल पर उनके गले से सोने की जंजीर छीन कर ले गए महिला ने शोर मचाया तो राहगीर इकट्ठे हो गए जब तक बाइक सवार बदमाश भाग जाने में सफल हो गए महिला के पुत्र रवि गुप्ता ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ कोतवाली सासनी में तहरीर दी है तहरीर के आधार पर कोतवाली सासनी पुलिस मामले की छानबीन में लग गई।
इनपुट : आविद हुसैन
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप