अलीगढ़ : प्रांतीय रक्षक दल महिला गार्ड की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या ,पुलिस जांच में जुटी

अलीगढ़ : अलीगढ़ में हमलावरों के लगातार हौसले बुलंद होते जा रहे हैं हमलावर लगातार हत्या जैसी वारदातों को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं अलीगढ़ के थाना छर्रा रोड स्थित स्टेडियम में प्रांतीय रक्षक दल(PRD) में तैनात महिला बृजेश 2 महीने से लगातार अपनी स्कूटी से ड्यूटी करने आती थी महिला की स्टेडियम में तैनाती थी रोज की तरह महिला आज भी अपनी ड्यूटी करने के लिए आई थी लेकिन आज वह अपनी स्कूटी से न आकर अपने भतीजे के साथ स्टेडियम पर पहुंची तभी अज्ञात हमलावरों ने पीआरडी महिला बृजेश की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी और हमलावर मौके से फरार हो गए घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गई इधर पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और तथ्यों का संग्रह करने में जुट गई ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी वहीं अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है मृतक महिला के पति खडग सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी प्रांतीय रक्षक दल में तैनात थी रोज की तरह आज भी स्टेडियम में वह ड्यूटी करने के लिए पहुंची थी आज उन्हें भतीजा स्टेडियम पर मोटरसाइकिल के छोड़ कर गया था जबकि रोज में अपनी स्कूटी से ड्यूटी करने आती थी लेकिन आज हमलावरों ने चाकू से गोदकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई इधर सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े महिला की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है पीआरडी में तैनात महिला की कभी किसी से कोई रंजिश नहीं थी लेकिन हत्या किस वजह से हुई कुछ समझ में नहीं आ रहा हैं पुलिस अधीक्षक देहात शुभम पटेल ने बताया कि प्रांतीय रक्षक दल(PRD) में तैनात महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई है हत्या की वजह किया है पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम भी तथ्यों का संग्रह कर रही है प्रथम दृष्टि से यह मर्डर प्रतीत हो रहा है परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और जांच शुरू कर दी है जल्द ही इस घटना का अनावरण भी किया जाएगा/
input : moh sahenwaj
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप