हाथरस जंक्शन क्षेत्र जहांगीर पुर गांव में आंधी बारिश ने मचाई तबाही

हाथरस जंक्शन क्षेत्र जहांगीर पुर गांव में आंधी बारिश ने मचाई तबाही, कई मकान बिजली के पोल और कई दर्जन पेड़ हूं हुए धराशाई,2 ग्रामीण घायल हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम पंचायत जहांगीरपुर छतरपुर में तेज बारिश और आंधी ने गांव में मचाई तबाही, आंधी बारिश से दो मकान हुए धरासाई वही आधा दर्जन बिजली के पोल और दर्जन भर से ज्यादा पेड़ भी गिरे, दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल, घायलों को ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से भेजा जिला अस्पताल, सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार नीरज कुमार वाष्णेय व इलाका पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी वहीं नायब तहसीलदार का कहना है कि घायलों को बागला हास्पिटल भेजा गया है तथा राहत आपदा कोश से जो भी सहायता होगी वो हरसम्भव दिलवायी जायेगी
इनपुट : धर्मेन्द्र कुमार
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप