अलीगढ़ : पहले की मारपीट फिर करा दिया मुकदमा दर्ज,विरोध करने पर मार दी गोली

अलीगढ़ के थाना इगलास के गांव मौजीपुर गांव का है जहां रामवती देवी पत्नी गुलवीर सिंह को ग्राम प्रधान चुना गया जिसके बाद कुछ गांव के ही विपक्ष के लोग उनको प्रधानी 6 महीने के अंदर निरस्त करवाने की धमकी देते रहे,जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद होगया,जिसके बाद आरोपी पक्ष के लोगों के द्वारा
प्रधान पक्ष पर मुकदमा दर्ज करादिया,वहीं जब प्रधान पक्ष की तरफ से युवक थाने गया तो पुलिस ने उसे थाने में बिठा दिया,तभी आरोपियों के द्वारा उसके बेटे को गोली मारदी ,
घायल को मेडीकल रैफर करदिया गया 3 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ
जिसको लेकर प्रधान पक्ष न्याय की आस में थाने के चक्कर काट रहा है आज पीड़ित परिवार के द्वारा कप्तान दरबार मे मदद की गुहार लगाई है,वहीं एसपी ग्रामीण सुभम पटेल के द्वारा बताया गया क्रॉस केस का मामला है तहरीर के आधार पर जांच के बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी,
input : moh sahenwaj
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप