हाथरस : गांव जफराबाद में पहुँचकर मृतक शिक्षक के परिवार से मिले आमआदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राना

हाथरस : आम आदमी पार्टी हाथरस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राना ने जिला महासचिव माधव गौतम व कोषाध्यक्ष गौतम सिंह व करन कश्यप व धर्मेन्द्र कुमार सिसौदिया व शौरभ कुमार आदि के साथ जिला पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाने से कोरोना महामारी की चपेट में आकर हुई मौत स्व,प्रमेन्द्र उर्फ पप्पू शिक्षक के परिवार से मिलने गॉव जाफराबाद ब्लॉक हाथरस पहुचे व उनके भाई गजेन्द्र सिंह से बात कर सारा हाल जाना पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया व आस्वासन दिया कि हर तरह की कार्यवाही करने में आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार का पूरा सहयोग करेगी व सरकार से आपकी मांग है कि मृतक आश्रित को मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपए व एक व्यक्ति को परिवार में से नोकरी मिलनी चाहिए ताकि पीड़ित परिवार अपने बच्चों के साथ ठीक तरह जीवन यापन कर सके ।
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप