अलीगढ़ : ऑक्सीजन की कमी के चलते पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण ,यज्ञ कर मनाया मुख्यमंत्री योगी का जन्मदिन

अलीगढ़ : आज यज्ञ एवं वृक्षारोपण का आयोजन पर्यावरण दिवस एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर किया गया ऑक्सीजन की कमी के चलते एवं दूषित वातावरण को देखते हुए अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने यज्ञ एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया सनातन एवं हिंदुत्व का परचम लहराने वाली हिन्दू महासभा की पूजा शकुन पांडे ने थाना गांधी पार्क स्थित अपने आवास पर दीप प्रज्वलन कर यज्ञ का शुभारंभ किया जिसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया यज्ञ समापन के बाद पूजा शकुन पांडे ने पीपल ,बरगद और नीम के पेड़ लगाकर उनका पूजन कर जलाभिषेक किया । पीपल ,बरगद और नीम के पेड़ अधिक मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ते हैं कोविड़ काल में ऑक्सीजन की कमी के चलते वृक्षारोपण किया गया और वृक्ष कटान पर नाराजगी व्यक्त कर अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने की मांग भी की गई । हिंदूवादी अशोक पांडे ने बताया कि पर्यावरण दिवस पर स्वदेशी सामग्री से यज्ञ किया इस सामग्री के यज्ञ से पर्यावरण शुद्ध होता हैं यज्ञ कर हम कोरोना से भी बच सकते हैं मुख्यमंत्री योगी पर उन्होंने कहा कि जो हिंदुत्व के लिए लड़ाई लड़ेगा वो ही अगली बार मुख्यमंत्री होगा और ये यज्ञ पर्यावरण शुद्धि के लिए वहीं वृक्षारोपण ऑक्सीजन की कमी के चलते किया गया । हिन्दू महासभा ने समाज मे संदेश दिया कि सनातन की राह पर चलना चाहिए और सनातन के नियमों को मानना चाहिए सनातन धर्म को न मानने वालों की वजह से ही इस विश्व का ये हाल हुआ है ।
इनपुट :- मोहम्मद शहनबाज
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप