हाथरस : जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से जानकारी ली कि सरकारी तथा संविदा के कितने कर्मचारी तैनात हैं

हाथरस : विद्युत विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं अधिक से अधिक लोगो तक योजनाओं को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से जानकारी ली की सरकारी तथा संविदा के कितने कर्मचारी तैनात हैं अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि जनपद में 180 कर्मचारी सरकारी एवं 600 कर्मचारी संविदा पर तैनात हैं। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को कोविड-19 टीकाकरण हेतु सरकारी तथा संविदा पर तैनात कर्मचारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। सूची पर संबंधित कर्मचारी का नाम, पता, आधार कार्ड नम्बर तथा मोबाइल नंबर दर्ज करने और सूची तैयार करने के पश्चात टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग द्वारा संचालित झटपट योजना तथा निजी नलकूप पोर्टल पर विद्युत कनेक्शन हेतु किए गए आवेदनों के निरस्त होने की संख्या अधिक होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा अपर जिलाधिकारी को निरस्त किए गए आवेदनों की जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यदि प्राप्त आवेदन को गलत ढंग से निरस्त किया गया है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने निरस्त किए गए आवेदनों का कारण भी उल्लेखित करने के निर्देश दिए।इसके पश्चात उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल, निजी नलकूप पोर्टल की स्थिति, जर्जर एलटी/एचटी लाइन एवं बन्च की स्थिति, क्षतिग्रस्त एवं टूटे हुए पुल की स्थिति, परिवर्तक बदले जाने की स्थिति, ट्रांसफार्मर की उपलब्धता तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्गत आर0सी0 एवं वसूली तथा अवशेष धनराशि के संबंध में जनाकारी की। अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि जनपद में जर्जर एलटी लाइन 199 किलोमीटर, जर्जर एचटी लाइन 235 किलोमीटर तथा जर्जर बन्च केवल 185 किलोमीटर है। हाथरस मंडल के अधीन क्षेत्रों में कुल 580 क्षतिग्रस्त एवं टूटे विद्युत पोल हैं। जिसमें से प्रथम डिवीजन में 123, द्वितीय डिवीजन में 83, तृतीय डिवीजन में 220, चतुर्थ डिवीजन में 154 विद्याुत पोल क्षतिग्रस्त हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 421 ट्रांसफार्मर उपलब्ध है, जिसमें से 10 किलो वाट के 90, 16 किलो वाट के 33, 25 किलो वाट के 167, 63 किलो वाट के 59, 100 किलो वाट के 50, 160 किलो वाट के 05, 250 किलो वाट के 08, 400 किलो वाट के 6 तथा 630 किलो वाट के 3 ट्रांसफार्मर उपलब्ध हैं। आर0सी0 की वसूली की स्थिति संतोषजनक ना होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा आर0सी0 का मिलान करते हुए तत्काल आर0सी0 जारी करने एवं लंबित भुगतान की वसूली करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, अपर जिला अधिकारी (वि0/रा0) जेपी सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत पवन अग्रवाल, सुभाष चंद्र, तरवीर सिंह, मनोज जैन, नरेंद्र कुमार, निर्मल वर्मा आदि उपस्थित रहे।
इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप