सादाबाद : विश्वास पर्ची बांटकर पुलिस ने जताया आम लोगों के साथ विश्वास
1 min read

Spread the love
सादाबाद कोतवाली प्रभारी डी के सिसोदिया ने नगर के प्रमुख बाजारों में घूम कर लोगों को विश्वास पर्ची बाटी है विश्वास पर्ची में सभी अधिकारियों के नंबर दिए हुए हैं जिनकी उपयोगिता को समझाते हुए आम जनमानस से अपील की है कहीं अगर क्राइम , अवैध काम होते हुए नजर आते हैं तो नंबर पर कॉल करके बताएं उनके नाम बता गोपनीय रखा जाएगा
इनपुट : रंजीत कुमार
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप