अलीगढ़ : बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि बेटी के सिर से उठा पिता का साया

अलीगढ़ : अतरौली के उमरावगंज बाजार के रहने वाले अनिल लांगुरिया उम्र लगभग 60 वर्ष यह उमरावगंज में किराना की दुकान का कार्य करते थे ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण उनको अलीगढ़ अस्पताल में एडमिट किया गया था कुछ समय बाद उनकी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन तबीयत मैं कोई सुधार ना होने की वजह से उनको नोएडा रेफर कर दिया गया था तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से वेंटीलेटर पर रखा था . कल दिनांक 31 मई 2021 को उनकी मृत्यु हो गई उनकी चिता को उनकी इकलौती बेटी काव्या वार्ष्णेय ने मुखाग्नि दी बताया गया कि अनिल लांगुरिया राधे-राधे मंदिर में ढोलक बड़े उत्साह से बजाते थे उनकी ढोलक की ताल पर मंडल का कार्यक्रम गूँजता था बेटी काव्या वाष्णेय की शादी 6 साल पहले अलीगढ़ के सासनी गेट आवास विकास कॉलोनी में हुई थी,
इनपुट :- मदनपाल
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप