सासनी : स्कूल में चोरी करने वाला दबोचा

सासनी : कोतवाली पुलिस ने गांव रतना नगला से एक युवक को चोरी के अरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार वह एसआई विपिन यादव कांस्टेबिल पवन कुमार तथा अनुज कुमार के साथ अपराध नियंत्रण अपराधी धर पकड अभियान के तहत शांति व्यवस्था हेतु वाहन चैकिंग अभियान पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि नगला रतना के प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी से संबधित चोर कुछ सामान बेचने की फिराक में सासनी की ओर जा रहा है। तभी पुलिस ने सूचना के आधार तथा मुखबिर के इशारे पर नगला भंभूजाट होटल के निकट चोर को पकड लिया और उसके कोतवाली ले आई। जहां पुलिस ने उसकी जामा तलाशी के दौरान एक पंखा छत का मय पंखुडी के बरामद किया। पुलिस ने विभन्न धाराओं में युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृतकर जिला न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम नाहर सिंह पुत्र कांतली प्रसाद निवासी नगला रतना बताया है।
इनपुट : आविद हुसैन
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप