अलीगढ़ : गौशाला में हुई गौकशी,आसपास के गांव में मचा हड़कम्प भारी मात्रा में मिले गौवंशों के अवशेष

अलीगढ़ : गौशाला में हुई भारी मात्रा में गौकशी की घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है,गौकशी की घटना आसपास के गांव में आग की तरह फैल गई जिसने भी सुना घटना स्थल की तरफ चल दिया,थाना गोंडा क्षेत्र के किसी गांव में अबतक की सबसे बड़ी गौकशी की घटना बताई जारही है,
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र का है जहां मजूपुरा सुबकरा गांव में स्थित गौशाला में गौकशी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया,भारी मात्रा में मिले गौवंशों के अवशेष देखकर ग्रामीण आग बबूला होगये, और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परदर्शन करने लगे,घटना की जानकारी पुलिस को दी गई ,मौके पर पहुँचीं पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया,और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का असवासन दिया गया,
पूरे मामले की जानकारी देते हुए बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी के द्वारा बताया गया,
आरोपीयों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी साथ ही गौशाला की समिति बनाई जाएगी,और
गौशाला की बाउंड्री करवाई जाएगी,
input : moh sahenwaj
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप