अलीगढ़ में ड्रग विभाग की बड़ी कार्यवाही,2 करोड़ की अवैध दवाओं के साथ एक अभियुक्त गिरफ्ता

अलीगढ़ : मेडिकल के लाइसेंस से गोदाम में इकट्ठा कर रखा था 2 करोड़ का माल,,ट्रामाडोल और कोडीन जैसी दवाओं का इकट्ठा कर रखा था जखीरा, अवैध दवाओं की सूचना पर गठित हुई थी मंडल के समस्त डीआई की टीम।अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके में बरौला जाफराबाद स्थित एक पुराने गोदाम में दवा का अवैध कारोबार चल रहा था, इस बात की जानकारी जब ड्रग विभाग के अधिकारियों को हुई तो उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गोदाम पर छापेमारी की, इस छापेमारी के दौरान लगभग 2 करोड रुपए की अवैध व प्रतिबंधित दवाइयां मिली है, मौके से गोदाम मालिक और जिस व्यक्ति के लाइसेंस पर यह कारोबार कर रहे थे वह कोई नहीं मिला, बाद में पुलिस के द्वारा मार्केटिंग करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया फिलहाल अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं यह दवा कहां से आई थी और किन-किन जगह सप्लाई की जा रही थी।
input : moh sahenwaj
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप