हाथरस : सपा नेताओं ने किसानों के नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

हाथरस : समाजवादी पार्टी कार्यालय पर किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को 34 वी पुण्यतिथि पर याद किया गया । जिला अध्यक्ष जसवंत सिंह यादव के नेतृत्व में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पुण्यतिथि पर छविचित्र पर पुष्प अर्पित किए और कोरोना संक्रमण काल में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व एमएलसी जसवंत सिंह यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह पर किसान आंख बंद करके भरोसा करते थे और वह भी किसान-मजदूरों के मसीहा थे। उन्होंने किसानों के लिए बड़े कदम उठाए और देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया। देश की आजादी के आंदोलन से लेकर इंदिराजी के आपातकाल के खिलाफ लड़ाई में वह हमेशा ही आगे की कतार में खड़े रहे। चौधरी चरण सिंह समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया से बेहद प्रभावित थे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी ने आजीवन किसानों, दलितों तथा समाज के कमजोर लोगों की सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए संघर्ष किया। गांव, खेती और किसान उनकी प्राथमिकता थी। केन्द्रीय वित्तमंत्री के रूप में उन्होंने सत्ता का रूख शहर से गांव की ओर मोड़ने का प्रयास किया था। किसानों का उनसे बड़ा कोई दूसरा हितैषी नहीं रहा। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जेल भी गए। ऐसी महान हस्ती को हम सब हमेशा याद करते हैं।
रामनारायण काके ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे। उन्होंने किसानों के हित में तमाम कानून लागू कराए। उन्होंने कहा कि जमीदारी प्रथा को समाप्त करने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को ही जाता है। युग युगांतर तक चौधरी चरण सिंह का देश में नाम अमर रहेगा जिला सचिव आर सी लाल प्रजापति सासनी नगर अध्यक्ष हरवीर सिंह तोमर, हेमंत गौड़, ठाकुर नेत्रपाल, चिंटू शर्मा अनिल दिक्षित,हाजी, नवाब ,मनवीर चौधरी, योगेश समाधिया,डॉक्टर पप्पू ,सुनील कुमार दिवाकर,रामकुमार शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी टेकपाल कुशवाहा,सभी ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी
input : brajmohan thanua
यह भी पढ़े : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप