अलीगढ़ शराब कांड में पोस्टमार्टम न होने से नाराज परिजनों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

अलीगढ़ के शराब कांड ने हर किसी के दिल को दहला दिया है लेकिन उनके परिजनों पर किया बीत रही है जिन्होंने अपना सदस्य खोया है सुबह से ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर खड़े हुए हैं लेकिन पोस्टमार्टम पर 11 बॉडी होने के बाद भी डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद नहीं है कल से परिजन पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं लेकिन परिजनों को कल से पोस्टमार्टम करके बॉडी को उनके सुपुर्द नहीं किया गया जिससे परिजनों में नाराजगी साफ दिख रही है परिजनों ने साफ तौर पर जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा है कि सामने रखी बॉडी से अंदाजा लगाया जा सकता है आंकड़े छुपाने से कुछ नहीं होता है पोस्टमार्टम हाउस का बहुत बुरा हाल है जमीन पर शव रखे हुए हैं कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं है न ही कोई डॉक्टर व कर्मचारी पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद है जबकि परिजन अपने अपने सदस्य का शव लेने के लिए पोस्टमार्टम पर इंतजार कर रहे हैं लेकिन कोई राजनैतिक नेता व आला अफसर सुबह से पोस्टमार्टम पर नहीं पहुंचा है
input : moh sahenwaj
यह भी पढ़े : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप