अलीगढ़ : उधारी के पैसे मांगे तो डिब्बे की तेज आवाज पर ही भाभी पर भड़क उठा देवर जमकर चले लाठी डंडे,वीडियो वायरल

अलीगढ़ : पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया,धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी डंडे भी बाहर निकल आये,वहीं मौके पर पहुचीं पुलिस ने कार्यवाही सुरु करदी है और जांच में जुट गई है पूरा मामला थाना इगलास के गांव श्याममड़ी बंगला का है जहां रिंकी नाम की पीड़िता के द्वारा थाने में तहरीर देते हुए अपने देवर पर लाठी डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है,पीड़िता के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया,उसके देवर पर उसके 50 हजार रुपये है जिसको वो हर रोज मांगती है,लेकिन देवर के द्वारा पैसे नही दिए जारहे, आज देर शाम जब वह अपना डिब्बा बजारही थी तो देवर आक्रोशित हो उठा और उसको सबक सिखाने की बात कहते हुए मारपीट सुरु करदी,धीरे धीरे दोनों पक्षों के लोग एकत्रित होगये और जमकर मारपीट हुई वहीं घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल करदिया ,पीड़िता के
द्वारा थाने में तहरीर देते हुए मदद की गुहार लगाई है ,मौके पर पुलिस के द्वारा वीडियो के आधार पर जांच सुरु करदी है।
input : मोहम्मद शाहनवाज
यह भी पढ़े : सलमान खान की फिल्म राधे का रिलीज होने के बाद कैसा रहा परफॉर्मेंस
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप