अलीगढ़ : पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहें लोग

अलीगढ़ का दर्जा स्मार्ट सिटी में भले ही ऊपर हो लेकिन जमीनी हकीकत और ग्राउंड लेवल की तस्वीरें बहुत कुछ बयां कर रही हैं यह अलीगढ़ के ही लोग हैं जो पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं कुछ हेडपंप तो शोपीस बने हुए हैं बचे हुए हेड पंपों पर स्थानीय लोगों की पानी के लिए लाइन लग जाती है एक एक करके घंटों पानी के लिए इंतजार करना पड़ता है तब जाकर लोगों को पानी नसीब होता है
यहां नगर निगम के दो ट्यूबल लगे हुए हैं लेकिन एक ट्यूबल का पंप ही खराब हो चला पुरानी वाटर लाइन पडी हुई है जो जगह-जगह लीकेज हो रही हैं लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा वार्ड मेंबर से शिकायत की गई तो वार्ड मेंबर ने निगम में शिकायत की तो जल्द ठीक कराने का आश्वासन मिला लेकिन पिछले 2 महीने से लोग पानी के लिए तरस रहे हैं 7 -8 दिन से तो लोगों को पानी की बहुत समस्या हो रही है हेडपंपों पर खड़े होते हुए घंटो बीत जाते हैं तब जाकर पानी की बाल्टी नसीब होती है
दरहसल थाना क्वार्सी क्षेत्र के अब्बास नगर वार्ड नंबर 57 में पानी की समस्या पिछले 2 महीने से चली आ रही है लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन निगम अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगती लोगों को घंटों हेडपंपों पर खड़ा होना पड़ता है हेडपम्पों की संख्या कम होने पर हेडपंपों पर भी लंबी लाइनें लग जाती हैं ट्यूबल खराब व वाटर लाइन लीकेज के चलते यह समस्या उत्पन्न हो रही है जिसे पिछले 2 महीने से ठीक नहीं कराया गया हैं
वार्ड नंबर 57 के मेंबर ने बताया कि यहां नगर निगम के दो ट्यूबल लगे हुए हैं जिनमें से एक ट्यूबवेल खराब है एक ट्यूबल से सप्लाई दी जा रही है वाटर लाइन जगह-जगह लीकेज हो रही हैं जिसके चलते लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा हैं हमने निगम से मांग की है कि पुरानी वाटर लाइनों को नई वाटर लाइन से जोड़ दिया जाए जिससे लोगों के घरों तक पानी पहुंचे और जो हैंडपंप खराब हैं उनको ठीक करा दिया जाए जिससे लोगों को पानी मिल सके लोगों को बहुत समस्या हो रही है इसके लिए निगम अधिकारियों से बात कर ली गई है जल्द ही लोगों की समस्या को दूर किया जाएगा अगर मेयर साहब इस समस्या को पहले ही सुन लेते तो लोगों को पानी के लिए नहीं तरसना पड़ता लेकिन मेयर साहब तो फोन तक नहीं उठाते फिलहाल अधिकारियों से बात हो गई है जो भी समस्या है जल्दी ठीक कराई जाएगी
input : moh sahenwaj
यह भी पढ़े : सलमान खान की फिल्म राधे का रिलीज होने के बाद कैसा रहा परफॉर्मेंस
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप