अलीगढ़ : नाले में गिरकर युवक की दम घुटने से हुई मौत, मिर्गी के पड़ते थे युवक को दौरे, परिवार में मचा कोहराम।

अलीगढ़ की शहर कोतवाली इलाके के शाहपुर कुतुब रोड गोला आबादी में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक युवक अचानक गायब हो गया। परिजनोंबने काफ़ी तलाशा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। कई घण्टों तक युवक को उसके परिजन इधर उधर तलाशने में जुटे रहे। अचानक घर के पास किसी की नज़र नाले पर गई तो चीख निकल गई। क्योंकि गायब युवक का शव नाले में पड़ा हुआ था। जानकारी देते हुए कौशल नाम के युवक ने बताया, इलाके का निवासी करीब 22 वर्षीय आकाश को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। जो कि घर के बाहर नाले पर बैठकर सुबह 7:30 दंतमंजन कर रहा था। मिर्गी आने के कारण वह नाले में गिर गया और किसी को पता नहीं चला। घरवालों ने तलाश करा कहीं नहीं मिला। वहीं कुछ घंटों के बाद घर के बाहर नाले में कुछ दिखा तो देखा कोई है, मोहल्ले वालों ने बाहर निकाला तो देखा वह आकाश का शव है। वहीं नाले शव मिलने की सूचना पर इलाका पुलिस पहुंच गई। लेकिन परिजनों किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इनकार करते हुए पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने परिजनों की लिखित पत्र के अनुसार शव परिजनों को सौंप दिया।
input : moh sahenwaj
यह भी पढ़े : थायराइड को कम करने के लिए अपनाएं यह तरीके
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप