सादाबाद : बिसावर में शराबियों का आतंक

सादाबाद : कस्बे में आए दिन शराबियों के आतंक के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पिछले 3 दिन से दिसावर के पैठ बाजार में शराबियों का आतंक इस तरह है की आपस में गाली गलौज ईट मार करते रहते हैं आज तीन शराबी पैठ बाजार में शराब पीकर आपस मे गली गलौच करने लगे एक शराबी ने ज्यादा शराब पी ली तो वह बेहोश होकर घण्टो पैठ बाजार के टीन शेड में पड़ा पुलिस प्रशासन को सूचना दी सूचना पर पहुची पुलिस को दुकानदारों ने बताया कि यहाँ आए दिन आप पेट्रोलिग की ज्यादा बाजार में जरूरत है शराबियों ने पैठ बाजार सहकारी समिति बिसावर प्राथमिक विद्यालय ब्यावर आ जाएगा पर अपने अड्डे बना लिए हैं असामाजिक तत्वों के लोग आए दिन मारपीट झगड़ा करते हैं पुलिस प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं है दुकानदारों की मांग है कि जल्द ही शराबियों से मुक्ति दिलाई जाए
यह भी पढ़े : जाने क्यों शव यात्रा मे राम नाम का नारा लगाया जाता है।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप