हाथरस : सुबह से ही हो रही झमाझम बारिश

हाथरस : भीषण गर्मी से लगातार परेशान हाथरस जिले के लोगो को कई दिनों के बाद आज राहत मिली है। आज सुबह तड़के से ही जिले भर में बारिश हो रही है। बारिश होने से खेतों में खड़ी चरी और बाजरे के फसलों में भी फायदा दिख रहा हैं । जिले भर के साथ – साथ कस्बा मुरसान के लोगों ने सुहावने मैसम का खूब आनंद लिया। बारिश की वजह से मौसम ठंडा भी हो गया है । बीते कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगो का बुरा हाल कर दिया था । गर्मी की वजह से लोगो का घर से निकलना तक दूभर हो गया था । लेकिन आज सुबह से हो रही बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया ।
इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ
यह भी पढ़े : जाने क्यों शव यात्रा मे राम नाम का नारा लगाया जाता है।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप