हाथरस : थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की भट्टी का भण्डाफोड कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा ग्राम भिसी मिर्जापुर में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की भट्टी का भण्डाफोड करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा मौके से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब, 60 लीटर लहन व गैस चूल्हा, पतीला, कनस्तर आदि शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसगंत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
इनपुट : धर्मेन्द्र कुमार
यह भी पढ़े : कैसे साइंटिस्ट और इंजीनियर ने समुद्र में पवन चक्कीया लगा खड़ी करी और उन से बिजली उत्पन्न की
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप