अलीगढ़ : शिक्षा राज्यमंत्री ने किया कोविड L1 हॉस्पिटल का निरीक्षण, मरीजों से जाना हाल-चाल

अलीगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलीगढ़ आने के बाद चिकित्सा व्यवस्था में तेजी देखने को मिल रहा है वहीं आज यूपी सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने अतरौली के कोविड L1 हॉस्पिटल का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया और कोविड संक्रमित मरीजों से उनका हाल-चाल भी जाना
दरहसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अतरौली सीएचसी को कोविड L1 हॉस्पिटल घोषित किया गया जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सके जिसमें 100 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए है जिसका आज शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने निरीक्षण किया और कोविड संक्रमित मरीजों से उनका हालचाल जाना जिसमें मरीजों द्वारा चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त बताया गया
शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि अतरौली के कोविड L1 हॉस्पिटल का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया गया भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना कि किस प्रकार उन्हें उपचार मिल रहा है खाना मिल रहा है यहां वर्तमान स्थिति में 70 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनको उपचार दिया जा रहा हैं मरीजो द्वारा सभी चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त बताया गया कहीं कोई कमी नहीं हैं
शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह अपनी निधि से एक एम्बुलेंस ,व ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर के लिए प्रस्ताव दिया है जो जल्द ही मुहैया करा दिया जाएगा |
यह भी पढ़े : कटहल खाने से होंगे यह फायदे, इम्यूनिटी सिस्टम होगा मजबूत
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप