अलीगढ़ : जेएन मेडिकल कॉलेज का वोर्डबॉय रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए किया गिरफ्तार

अलीगढ़ जहां एक ओर कोरोना महामारी से हर तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है, लोगों की जान के लाले पड़े हुए हैं। वहीं कुछ लोग कोरोना महामारी जैसी त्रासदी में थी अवसर तलाश रहे हैं।: कोरोना की इस महामारी में रेमडेसिविर इंजेक्शन काफी कारगर देखा है। जिसके चलते इंजेक्शन की कालाबाजारी खुलकर सामने आ चुकी है। थाना बन्नादेवी पुलिस ने चेकिंग के दौरान जेएन मेडिकल कॉलेज के वार्ड बॉय को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, इंस्पेक्टर धीरेंद्र मोहन शर्मा अपनी टीम के साथ सूतमील चौराहे पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी एक स्कूटर पर सवार युवक को रोककर पूछताछ करते हुए जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से रेमडेसिविर के 4 इंजेक्शन बरामद हुए। जिसे पकड़ कर थाने ले जाया गया। अधिक पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम धीरेंद्र बघेल हैै। जो नंदनवन कॉलोनी मेलरोज बाईपास का निवासी है। और जेन मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत है। पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि यह गाजियाबाद से इंजेक्शन खरीद कर लाता था और जरूरतमंदों को 20 से ₹25000 कीमत वसूल कर कालाबाजारी कर रहा था। जबकि इंजेक्शन की कीमत मात्र ₹3400 बताई गई है। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
input : मोहम्मद शाहनवाज
यह भी पढ़े : कोरोना काल में बनाकर पीएं यह काढ़ा ,मिलेंगे काफी फायदे
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप