मुरसान : दुकान का शटर गिराकर की जा रही थी दुकानदारी , पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा

मुरसान : देशभर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। संक्रमण विस्फोटक रूप ले रहा है। इसे लेकर अधिकारियों द्वारा लगातार सख्ती भी बरती जा रही है। कोरोना के चलते सरकार ने लॉकडाउन भी लगा दिया है । हाथरस जनपद के कस्बा मुरसान में बड़े बाजार स्थित कपड़ा बेचने वाले दुकानदार ने तो पुलिस प्रशासन के आदेशो की जमकर धज्जिया उड़ाई । आपको बताते चले कि मामला आज सुबह का है । सुबह के समय दुकान का आधा शटर गिराकर दुकान मालिक दुकानदारी कर रहा था । तभी पुलिस को आता देख दुकानदार ने शटर गिरा दिया । जिसमें दुकान के अन्दर कपड़ा बेच रहे लोग व कपड़ा खरीद रहे ग्राहक अंदर रह गए । पुलिस को सूचना मिली कि दुकान के अंदर शटर गिराकर कपड़े की खरीदारी हो रही हैं । पुलिस ने शटर उठाकर देखा तो वाकई में दुकानदार कपड़े बेच रहा था । मुरसान पुलिस ने मौके से करीब आधा दर्जन लोगों को अपनी हिरासत में लिया । हिरासत में लिए गए सभी लोगो को पुलिस थाने ले आई । सूचना मिलने के बाद कस्बा मुरसान के व्यापार मण्डल के पदाधिकारी भी कोतवाली मुरसान पहुँच गए । कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने कहा कि अगर कोई भी व्यापारी या फिर दुकानदार लॉकडाउन के समय नियमो को तोड़ता हैं तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । पुलिस ने कुछ देरबाद सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया । कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने कहा कि आगे से दुबारा लॉकडाउन के समय मे दुकान खुली हुई मिली तो कार्यवाही की जाएगी । अब ऐसे में सवाल उठता एक ओर तो पूरा देश इस महामारी से जूझ रहा हैं । मगर ऐसे दुकानदारो चंद पैसे के लालच में लोगो के स्वास्थ की परवाह नही ।
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी पढ़े : कोरोना काल में बनाकर पीएं यह काढ़ा ,मिलेंगे काफी फायदे
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप