एटा : भाकियू भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष के 10 परिजन एवं सभासद के दो परिजन सहित 28 कोरोना पॉजिटिव

एटा : जलेसर कोरोना वायरस अब नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना तांडव दिखाने से बाज नहीं आ रहा वहीं आम जनमानस कोरोना वायरस से बचने का प्रयास नहीं कर रहा जिसके चलते नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आ जाए जांच रिपोर्ट में 28 कोरोना पॉजिटिव निकले
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पवन शर्मा के अनुसार भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के10 परिजन नगर पालिका परिषद मोहल्ला चिंता हरण गली के सभासद जो कोरोना पीड़ित के उनके दो परिजन और कोरोना पॉजिटिव निकले वही मोहल्ला पंसारी ऑन एवं नगला के आर जमालपुर दुर्जन चैनपुरा मैं ऐक ऐक के साथ ग्राम अरब गढ़ में तीन कोरोना पॉजिटिव निकले।
रिपोर्ट : मोहित शर्मा
यह भी पढ़े : कोरोना काल में बनाकर पीएं यह काढ़ा ,मिलेंगे काफी फायदे
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप