कानपुर : नर्वल थाना क्षेत्र के सूबेदार खेड़ा गांव में रेलवे ट्रैक पर मिला शव

कानपुर : नर्वल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सूबेदार खेड़ा के पास में एक युवक जिसका नाम सत्य प्रकाश पुत्र स्वर्गीय गंगाराम कुरील उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी ग्राम ढूहरपुर थाना साढ ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली मौके पर पहुंचे परिजनों में बड़े भाई ज्ञान प्रकाश ने शव की शिनाख्त की तथा बताया कि भाई सत्य प्रकाश सीआरपीएफ में इस समय उड़ीसा में तैनात है जिसकी शादी 15 मई को होनी है शादी की वजह से भाई छुट्टी पर घर आया था। मृतक के भाई ने बताया कि सत्य प्रकाश लॉक डाउन में शादी नहीं करना चाहता था जबकि मंगेतर तथा ससुरालियों द्वारा लाक डाउन के दौरान ही शादी की बात कही जा रही थी गुरुवार को फोन से बात करते हुए सत्य प्रकाश ने अपने भाई ज्ञानप्रकाश तो सारी बातें बताई तथा आत्महत्या करने की भी बात कही लाख समझाने के बावजूद युवक नहीं माना और नर्वल थाना क्षेत्र के सूबेदार खेड़ा क्रॉसिंग के पास जाकर अपनी लाल पल्सर को किनारे खड़ी करके रेलवे ट्रैक पर बैठ गया युवक काफी देर बैठा रहा और सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूद गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी ।नर्वल पुलिस द्वारा शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी देखे : अनोखी जीवो के अनोखी अंडे
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp