अलीगढ़ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक ने कहा कि आज़म खाँ का इलाज AIIMS में किया जाए

अलीगढ़ : पूर्व सपा विधायक ने कहा कि शासन प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ गए मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब,इसलिए मैं उनकी मृत्यु को हत्या मानता हूँ, अगर उनको समय से इलाज मिल गया होता तो आज वह हमारे बीच में जिंदा होते,इसी चीज़ को लेकर मुझे शक है कि आज़म साहब को लेकर भी ऐसी कोई घटना हो सकती है,लिहाज़ा में मीडिया के माध्यम से लोकसभा स्पीकर से ये मांग करता हूँ आज़म साहब को तुरंत जेल से निकालकर एम्स में ले जाकर उनका इलाज कराया जाए,,जेल में क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा है हमें नहीं मालूम,उनका क्या इलाज चल रहा है ये भी देश के सामने लाया जाना चाहिए,आज़म साहब कोई छोटे मोटे इंसान नहीं है,वह कई बार मंत्री,,विधायक सांसद रहे हैं कोई गुंडे तो हैं नहीं,बदले की भावना से उनको जेल में डाला गया है,बदले की भावना से कुछ भी उनके साथ किया जा सकता है,उनकी हत्या की जा सकती है,,,क्योंकि अगर उनको सही इलाज नहीं मिला तो उसको में हत्या ही मानूँगा,यही अंसारी साहब के साथ है,,,किसी अच्छे अस्पताल में उनको भर्ती किया जाए,,और उनको बचाया जाए.
यह भी देखे : अनोखी जीवो के अनोखी अंडे
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp