सासनी : सरकार ने की गाइड लाइन जारी प्रत्याशी व एजेंट करा रहे कोरोना टेस्ट

सासनी : कोरोना महामारी को देखते हुऐ सरकार द्वारा 2 मई को मतगणना के लिये प्रत्याशी एजेंट को कोरोना निगेटिव का सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य कर दिया है। जिसे लेकर प्रत्याशी एवं एजेंट मतगणना के लिए कोरोना जांच कराने चिकित्सालय पहुंच रहे है। क्योंकि कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट आने पर ही ऐजेंट कार्ड बनाये जायेगे। और उसके बाद ही मतगणना स्थल पर प्रवेश मिलेगा।
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्याशी व एजेंट कोरोना टेस्ट कराने के लिये सुबह से लाइन लगा कर खडे हो गये। करीब चार बजे तक सीएचसी में कोरोना जांच के लिए प्रत्याशियों और ऐजेंटों की लाइनें लगी रही। वहीं चुनाव अफसरों की मानें तो दो दिन बाद कोरोना जांच के बाद नेगेटिव आई रिपोर्ट के आधार पर ही मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति होगी।
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी देखे : ऑनलाइन मोटर व्हीकल चालान को कैसे पता करें
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp